यूपी ओपन स्टेट ताइक्वाण्डो : इटावा, गोण्डा व कानपुर के खिलाड़ियों ने पहले दिन जीते दो-दो स्वर्ण पदक

लखनऊ। इटावा, गोण्डा व कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी ओपन स्टेट ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप के पहले दिन दो-दो स्वर्ण पदक जीते। 
उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मोतीनगर लखनऊ के रामजस हाल में खेली जा रही चैंपियनशिप के पहले दिन इटावा के अंशुमान वर्मा, अक्षिता, गोण्डा के हर्षित चौधरी, वन्या पाण्डेय, कानपुर की अर्चिशा कुशवाहा, वंशिका, गाजीपुर के सिद्धार्थ पाल, संभल की अंशि गुप्ता, बहराईच की तान्या गाोरखपुर की आराध्या मिश्रा, प्रयागराज के तनु सिंह, सीतापुर कीे तनिष्का सिंह, फिरोजाबाद के मोहित बघेल और महराजगंज के नागेश्वर विश्वकर्मा ने स्वर्ण पदक जीते।


इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ताइक्वाण्डो आत्मरक्षा के लिए बेहतरीन आर्ट है और बालिकाओ को स्कूली स्तर से ही आत्मरक्षा के लिए इसे सीखना चाहिए। 
उन्होंने इसके साथ ये भी कहा कि यूपी ताइक्वाण्डो एसोसिएशन जिसके अध्यक्ष सलिल सिंह "टीटू" और सचिव चंद्र कुमार शर्मा है, वह यूपी ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त एसोसिएशन है। इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि अग्रवाल शिक्षा संस्थान के महामंत्री सुधीर हलवासिया और विशिष्ट अतिथि मातृभूमि सेवा संस्थान के अध्यक्ष राहुल सक्सेना थे। 
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के अध्यक्ष सलिल सिंह "टीटू" ने की। उपस्थित अतिथिगण का आभार सचिव चंद्रकुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव सुभाष मौर्या, उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा व मीडिया प्रभारी रत्नेश शर्मा, लखनऊ ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी व अन्य मौजूद थे।

पहले दिन के परिणाम

  • सब जूनियर बालक क्यूरगी (अंडर-18 किग्रा):- स्वर्णः सिद्धार्थ पाल (गाजीपुर), रजत: अनिकेत सिंह (गोरखपुर)
  • सब जूनियर बालक क्यूरगी (अंडर-21 किग्रा):- स्वर्णः अंशुमान वर्मा (इटावा), रजत: हिमालय गहलौत (बिजनौर)
  • सब जूनियर बालक क्यूरगी (अंडर-25 किग्रा):-स्वर्णः मोहित बघेल (पिफरोजाबाद), रजतः प्रसून दुबे (गोरखपुर)
  • सब जूनियर बालक क्यूरगी (अंडर-38 किग्रा):-स्वर्णः नागेश्वर विश्वकर्मा (महराजगंज) अदिता वैभव (सीतापुर)
  • सब जूनियर बालक क्यूरगी (अंडर-41 किग्रा):- स्वर्णः हर्षित चौधरी (गोण्डा), रजतः आर्यन सिंह (सीतापुर)
  • सब जूनियर बालिका क्यूरगी (अंडर-18 किग्रा):- स्वर्णः अर्चिशा कुशवाहा (कानपुर), रजत: यति प्रजापति (मिर्जापुर)
  • सब जूनियर बालिका क्यूरगी (अंडर-20 किग्रा):- स्वर्णः अंशि गुप्ता (संभल), रजत: आशी सिंह (लखनऊ),
  • सब जूनियर बालिका क्यूरगी (अंडर-22 किग्रा):- स्वर्णः तान्या (बहराईच), रजतः पलक सिंह (मिर्जापुर)
  • सब जूनियर बालिका क्यूरगी (अंडर-24 किग्रा):- स्वर्णः अक्षिता (इटावा), रजत: किंजल सिंह (सीतापुर),
  • सब जूनियर बालिका क्यूरगी (अंडर-26 किग्रा):- स्वर्णः आराध्या मिश्रा (गोरखपुर), रजत: अंशिका सिंह (देवरिया)
  • सब जूनियर बालिका क्यूरगी (अंडर-26 किग्रा):- स्वर्णः वंशिका (कानपुर), रजत: रिया यादव (रायबरेली)
  • सब जूनियर बालिका क्यूरगी (अंडर-32 किग्रा):- स्वर्णः तनु सिंह (प्रयागराज), रजत: आरोही तोमर (संभल)
  • सब जूनियर बालिका क्यूरगी (अंडर-35 किग्रा):- स्वर्णः तनिष्का सिंह (सीतापुर), रजत: अनन्या साहू (कानपुर)

Comments